केड़ीमोऊ पिकेट में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित सुदूरवर्ती केड़ीमोऊ पिकेट में एसएसबी 35वीं वाहिनी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया.

By VIKASH NATH | October 31, 2025 6:02 PM

जोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित सुदूरवर्ती केड़ीमोऊ पिकेट में एसएसबी 35वीं वाहिनी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. ए समवाय प्रभारी निरीक्षक अंकित रावत के नेतृत्व में मध्य विद्यालय केड़ीमोउ के बच्चों के साथ जागरुकता रैली निकाली गयी. राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश दिया गया. घंघरी के युवा चैंपियंस क्लब के साथ पिकेट परिसर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. साथ ही बच्चों के बीच मिठाई वितरण किया गया. मौके पर केड़ीमोउ विद्यालय के शिक्षक सहित ग्रामीण उपस्थित थे. राष्ट्रीय एकता दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन चतरा. सशस्त्र सीमा बल 35वीं वाहिनी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट संजीव कुमार ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जर्नादन पासवान शामिल हुए. मैराथन दौड़ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ हुआ, जो समाहरणालय पहुंचा. इसके बाद पुन स्टेडियम तक दौड़ लगायी गयी. दौड़ में काफी संख्या में युवक-युवतियों ने भाग लिया. बेहतर प्रदर्शन करने वालो को मुख्य अतिथि, कमांडेंट व अन्य ने पुरस्कृत किया. दोनों वर्ग के प्रथम स्थान वालों को मेडल व शील्ड देकर पुस्कृत किया गया. वहीं दोनों वर्ग के नौ-नौ युवक-युवतियों को मेडल दिया गया. विधायक ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने में जो योगदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने दौड़ में शामिल युवक-युवतियों का उत्साह बढ़ाया और क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही. मौके पर द्वितीय कमांडेंट रमेश कुमार, उप कमांडेंट पुरूषोत्तम लाल, नीरज कुमार के अलावा योगी स्टार, पारस कुमार, श्याम सिंह, प्रवेश कुमार, गौरव कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है