विधायक ने जिले में बढ़ रहे भू माफियाओं का मामला विस में उठाया
विधायक जर्नादन पासवान ने गुरुवार को विधानसभा में शून्य काल के दौरान चतरा जिले में बढ़ रहे भू-माफियाओं का मामला उठाया.
06 सीएच 4- विस में बात रखते विधायक. चतरा. विधायक जर्नादन पासवान ने गुरुवार को विधानसभा में शून्य काल के दौरान चतरा जिले में बढ़ रहे भू-माफियाओं का मामला उठाया. कहा कि चतरा जिला अभिलेखागार कार्यालय (रेकर्ड रूम) में कर्मचारी भू-माफियाओं की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर रेकर्ड में छेड़छाड़ कर रहे है. जिससे वास्तविक जमीन के मालिक का जमीन दूसरे के नाम करके बेचा जा रहा है. जिससे वास्तविक जमीन के मालिक परेशान हैं. कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं. विधायक ने शून्यकाल के माध्यम से संबंधित पदाधिकारी, कर्मचारी व भू-माफियाओ पर कार्रवाई करने की मांग की. बता दे कि जिले में इन दिनो भू-माफिया सक्रिय है. अंचल कार्यालय व थानो के आसपास भू-माफियाओ को हमेशा देखा जाता है. भू-माफियाओ के सक्रिय होने के कारण विवाद भी बढ़ा हुआ है. जिनकी जमीन रहती है वो बस आवेदन लेकर वरीय अधिकारी से कोर्ट तक का चक्कर लगाते रहते है. नतीजा कुछ नहीं निकलता है. भू-माफिया गरीबो का ज्यादा शोषण करते है. वहीं रेकर्ड रूम में आम लोगो को समय पर नकल नहीं मिलता है. कोई दो साल से तो कोई एक साल व महीनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन नकल नहीं मिल पा रहा है. वहीं भू-माफिया कार्यालय के कर्मियों से मिलीभगत कर आसानी से कोई भी नकल निकलवा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
