बलबल में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू का स्वागत
इस क्रम में वे मां बागेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की
गिद्धौर. भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू सोमवार को बलबल पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस क्रम में वे मां बागेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा नये वर्ष के आगमन को लेकर मां बागेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कमाना की. मौके पर सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बिंदेश्वर यादव, विद्यासागर आर्य, मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि संजय यादव कई कार्यकर्ता व अन्य उपस्थित थे. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का हुआ विस्तार चतरा. विकास भवन स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सोमवार को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह ने की. बैठक में संगठन का विस्तार किया गया. सचिव अभिमन्यु कुमार, रवींद्र प्रसाद कसेरा, यदुनंदन पांडेय, प्रवक्ता राजकिशोर कमल, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र मित्तल, महासचिव शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय, संतन प्रसाद सोनी, संजीव कुमार यादव, बैजनाथ दांगी, रवींद्र कुमार सिंह, जयप्रकाश साहू, मीडिया प्रभारी कमलापति पांडेय, महासचिव महेंद्र प्रसाद साहू, महिला प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मीना देवी बनाये गये. इसके अलावा अन्य पदधारी भी बनाये गये. तीन जनवरी को रांची स्थित जसपाल सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया. संचालन जिला सचिव सुगन साहू ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
