विहिप व बजरंग दल ने किया बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन

शहीद चौक से रैली के रूप में प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए मुख्य चौक पहुंचे

By DEEPESH KUMAR | December 29, 2025 8:17 PM

: बांग्ला देश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ टंडवा में विरोध प्रदर्शन टंडवा. बांग्लादेश में दीपू दास नामक युवक की निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को विहिप व बजरंग दल द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व सभी लोग शहीद चौक से रैली के रूप में प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए मुख्य चौक पहुंचे, जहां बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया गया. मौके पर विहिप के प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार भुईयां ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले गंभीर चिंता का विषय हैं. दीपू दास की हत्या ने पूरे हिंदू समाज को आहत किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर तत्काल रोक लगनी चाहिए. विहिप के जिला उपाध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं पर सरकार की भूमिका सवालों के घेरे में है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर बजरंग दल के मुकेश कुमार प्रजापति, अरुण कुमार, राजू चौरसिया, अजय मौर्य , राजू महतो, शशि ठाकुर, छोटू सिंह, नकुल राम, जीत गुप्ता समेत भाजपा जिला मंत्री मिथिलेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार चौरसिया समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है