पिस्टल के बल पर पेट्रोल पंप से तीन लाख की लूट

दो बाइक से आये पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

By DEEPESH KUMAR | December 29, 2025 8:13 PM

वारदात. दो बाइक से आये पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम गिद्धौर. थाना क्षेत्र के पांडेयमहुआ-ब्रह्मपुर पथ पर इंदु फ्यूल स्टेशन (पेट्रोल पंप) में रविवार की रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. हथियारबंद अपराधियों ने कर्मियों के साथ मारपीट की और पिस्टल के बल पर पेट्रोल पंप के नोजल मैन से लगभग तीन लाख रुपये लूट लिये. साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे समेत कई उपकरणों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. लूटपाट के दौरान पंप कर्मी (लातेहार जिला के टोटी हसला निवासी) दयानंद सिंह व बारीसाखी गांव के सौरभ पांडेय से दो मोबाइल फोन भी लूट लिये. अपराधियों की संख्या पांच थी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर पेट्रोल पंप संचालक कविंद्र कुमार पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और कर्मियों से घटना की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार, रात करीब 12:45 बजे बिना नंबर की दो बाइक से पांच नकाबपोश अपराधी पेट्रोल पंप पहुंचे और नोजल कर्मियों के रूम में घुस गये. दोनों नोजल कर्मियों के साथ मारपीट की. साथ ही सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य उपकरण को क्षतिग्रस्त कर दिया. पिस्टल के बल पर कर्मियों के पास से व ड्रॉवर से लगभग तीन लाख रुपये लूट लिये. दोनों कर्मियों का मोबाइल फोन भी लूट लिया. पेट्रोल पंप के दूसरे कमरे में सो रहे पंप मालिक के भाई ने घटना की जानकारी भाई को दी. कर्मियों के मोबाइल को ट्रैक किया गया, तो कुछ दूर पर स्थित पांडेयमहुआ में फेंका हुआ पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पेट्रोल पंप संचालक ने पुलिस से घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है