नेहरू स्टेडियम में प्रतियोगिता सह वनभोज कार्यक्रम

जलेबी दौड़, बोरा दौड़, रिले दौड व अन्य प्रतियोगिता में लोगों ने उत्साह से भाग लिया.

By DEEPESH KUMAR | December 28, 2025 7:46 PM

चतरा. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को विभिन्न प्रतियोगिता सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में युवक-युवतियों ने भाग लिया. इस दौरान 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, रस्सी खींच, जलेबी दौड़, बोरा दौड़, रिले दौड व अन्य प्रतियोगिता में लोगों ने उत्साह से भाग लिया. प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले युवक-युवतियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. इसके बाद युवक-युवतियों ने विभिन्न व्यंजनो का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम का आयोजन कुंदन यादव व छोटू यादव द्वारा किया गया. मौके पर एमएससी एकेडमी के डायरेक्टर प्रकाश कुमार, ट्रेनर योगी स्टार, श्याम सिंह, पारस कुमार, गौरव कुमार, प्रवेश कुमार के अलावा कुश, चंदन, बैजू, विकास, डब्लू समेत काफी संख्या में युवक-युवतियां शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है