सलैया राजकीय मवि में बच्चों का मध्याह्रण भोजन बंद
सलैया राजकीय मध्य विद्यालय सलैया छात्रों को दोपहर में दिया जानेवाला मध्याह्न भोजन बंद है. इससे बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है.
जोरी. सलैया राजकीय मध्य विद्यालय सलैया छात्रों को दोपहर में दिया जानेवाला मध्याह्न भोजन बंद है. इससे बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है. बच्चों को बिना मध्याह्र भोजन किये घर जाना पड़ रहा है. इस व्यवस्था से बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों में भी नाराजगी है. विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक में कुल 184 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. मंगलवार को विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 114 थी. छात्रों के पठन-पाठन के लिए विद्यालय में मात्र दो शिक्षक हैं. इनमें प्रधानाध्यापक बलदेव महतो तीन दिनों से आकस्मिक अवकाश पर हैं. एकमात्र शिक्षिका शुक्ला माया रानी विद्यालय में उपस्थित थीं. उन्होंने मध्याह्न भोजन बंद होने का मुख्य कारण चावल का नहीं होना बताया. बताया कि चावल खत्म होने की सूचना समय से पहले ही प्रखंड शिक्षा प्रसार कार्यालय को दे दी गयी थी, लेकिन अब तक चावल उपलब्ध नहीं कराया गया है. बीच में प्रधानाध्यापक अपने स्तर पर दूसरे विद्यालय से एक बैग चावल लाकर मध्याह्न भोजन चलाया. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी किशोर कुमार से बात करना चाहा, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
