कुंदा में धूमधाम हुई माता शबरी की पूजा
प्रखंड के यज्ञ मंडप परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति द्वारा माता शबरी पूजा सह भुइयां समाज मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
कुंदा. प्रखंड के यज्ञ मंडप परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति द्वारा माता शबरी पूजा सह भुइयां समाज मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान माता शबरी, भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर आयोजित भक्ति जागरण का उद्घाटन समाज के जिलाध्यक्ष उमेश भारती ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भगवान राम की कहानी और रामायण का सार माता शबरी के बिना बिल्कुल अधूरा है. माता शबरी की भक्ति को पूर्ण करने के लिए भगवान राम ने उनके जूठे बेर खाये थे. रामायण में इसके बारे में बड़े विस्तार से बताया गया है. यही कारण है कि हर साल फाल्गुन कृष्ण सप्तमी को शबरी जयंती का पर्व मनाया जाता है. कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहू ने कहा कि शबरी जयंती भक्ति, प्रेम व त्याग की शक्ति का प्रतीक मानी जाती है. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष संजय भारती ने किया. इस अवसर पर अनिता देवी, आशीष भारती, गंदौरी साव, बिनोद साव, जिला महासचिव जयराम भारती, जिला उपाध्यक्ष दिनेश भारती, अजय भारती, उपमुखिया अमलेश भारती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
