Maiya Samman Yojana: चतरा में 1.35 लाख से अधिक को मिल गए मंईयां योजना के पैसे, 17399 को कब मिलेगी राशि?

Maiya Samman Yojana: झारखंड के चतरा जिले में अब तक 1,35,818 लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना की राशि मिल गयी है. 1,53,217 लाभुकों को राशि का भुगतान किया जाना है. इन्हें भी राशि जल्द मिल जाएगी.

By Guru Swarup Mishra | March 13, 2025 2:01 AM

Maiya Samman Yojana: चतरा-झारखंड के चतरा जिले में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अब तक 1,35,818 महिलाओं को 7500-7500 रुपए का भुगतान किया गया है. सम्मान राशि भेजने का कार्य जारी है. 17,399 लाभुकों को जल्द सम्मान राशि भुगतान कर दिया जाएगा. जनवरी 2025 में दिसंबर माह की राशि 1,98,238 लाभुकों को भुगतान किया गया था.

चतरा जिले में 1,53,217 लाभुकों को मिलेंगे पैसे


चतरा जिले में 1,53,217 लाभुकों को राशि का भुगतान किया जाना है. इसमें चतरा सदर प्रखंड के 7054, चतरा नगर परिषद क्षेत्र के 16096, गिद्धौर के 6709, हंटरगंज के 27883, इटखोरी के 12623, कान्हाचट्टी के 9887, कुंदा के 4074, लावालौंग के 7052, मयूरहंड के 9740, पत्थलगड्डा के 3992, प्रतापपुर के 17738, सिमरिया के 15012 व टंडवा प्रखंड के 15357 लाभुक शामिल हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो

हट गया 52293 लाभुकों का नाम


राज्य स्तर से जिले के 52293 लाभुकों का नाम योजना से हटा दिया गया है. वहीं जिले से 2142 लाभुकों को रिजेक्ट कर दिया गया है. एक ओर तीन माह का सम्मान राशि एकमुश्त मिलने से महिलाएं खुश नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर जिन महिलाओं को सम्मान राशि नहीं मिली है वह परेशान और नाराज दिख रही हैं. मंईयां सम्मान की राशि ने बाजार में रौनक ला दी है. महिलाएं बाजार में शृंगार सहित कई सामान की खरीदारी कर रही हैं. पर्व-त्योहार के मौके पर एक साथ 7500 मिलने से महिलाएं काफी खुश नजर आ रही हैं. बैंक व सीएसपी केंद्रों में भीड़ देखी जा रही है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Prabhat Khabar Special: चीन चुपके-चुपके विकास करता रहा और हम देखते रहे, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के इंटरव्यू की तीसरी कड़ी