कौलेश्वरी पर्वत श्रद्धालुओं से रहा गुलजार

कौलेश्वरी पर्वत इन दिनो श्रद्धालुओं से गुलजार है. लोग गाजे-बाजे के साथ पहुंच रहे है. माता के जयकारों से पर्वत गूंज रहा है.

By DEEPAK | April 18, 2025 9:55 PM

हंटरगंज. कौलेश्वरी पर्वत इन दिनो श्रद्धालुओं से गुलजार है. लोग गाजे-बाजे के साथ पहुंच रहे है. माता के जयकारों से पर्वत गूंज रहा है. कौलेश्वर के तलहटी क्षेत्र हटवरिया में गाड़ियों का काफिला देखा जा रहा है. शुक्रवार को काफी संख्या में श्रद्धालु पर्वत पर पहुंच कर बच्चो का मुंडन संस्कार कराया. साथ ही कई जोड़े शादी भी हुआ. झारखंड के अलावा बिहार से भी श्रद्धालु पहुंच रहे है. सबसे पहले पर्वत पर स्थित सरोवर पर स्नान कर माता का दर्शन किया. इसके बाद बच्चों का मुंडन संस्कार करा रहे हैं. हंटरगंज से तलहटी व दंतार से लेढ़ो नदी से होकर लोग कौलेश्वरी पर्वत पहुंच रहे हैं. पहाड़ तीन धर्म सनातन, जैन व बौध का संगम स्थल है. मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालु यहां पहुंच कर अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराते हैं. सालोंभर मंदिर में पूजा-अर्चना होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है