कान्हाचट्टी फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज
प्रखंड के कोल्हैया खेल मैदान में दस दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मुखिया सोनिया देवी ने फुटबॉल में किक मारकर किया.
कान्हाचट्टी. प्रखंड के कोल्हैया खेल मैदान में दस दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मुखिया सोनिया देवी ने फुटबॉल में किक मारकर किया. उदघाटन मैच कोनहर बनाम चांद क्लब सिद्धु के बीच खेला गया. कोनहर की टीम ने 2-0 से चांद क्लब को पराजित किया. मुखिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बबलू भारती, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो शेरशाह, राजद किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदीश दांगी, भाजपा नेता राजेश सिंह, पूर्व मुखिया बैजनाथ सिंह भोगता, कमलेश सिंह, मो सद्दाम समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
