पेयजल की समस्या पर मंत्री से मिले जेएमएम नेता

जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने राज्य के पेयजल स्वच्छता मंत्री योगेंद्र महतो से शनिवार को मुलाकात की.

By ANUJ SINGH | August 2, 2025 8:33 PM

गिद्धौर. जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने राज्य के पेयजल स्वच्छता मंत्री योगेंद्र महतो से शनिवार को मुलाकात की. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने प्रखंड में निर्माणाधीन पानी टंकी व पेयजल के लिए बिछायी जा रही पाइप कार्य की धीमी गति होने की जानकारी दी. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर प्रखंड में लगे चापाकलों की मरम्मत व नये चापाकलों के आवंटन का आग्रह किया. मंत्री ने प्रखंड अध्यक्ष को संतोषजनक आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है