जेएलकेएम की बैठक, सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) चतरा नगर कमेटी की बैठक गुरुवार को काली पहाड़ी स्थित वेडिंग जोन में हुई.

By ANUJ SINGH | August 7, 2025 7:54 PM

चतरा. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) चतरा नगर कमेटी की बैठक गुरुवार को काली पहाड़ी स्थित वेडिंग जोन में हुई. इसकी अध्यक्षता ग्रामीण जिलाध्यक्ष कैलाश महतो ने की, संचालन जिला महामंत्री कृष्ण कुमार वर्मा ने किया. बैठक में नगर में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने, कमेटी को सशक्त बनाने, नगर चुनाव पर चर्चा की गयी. वहीं सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी नगर परिषद चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है. दमखम के साथ चुनाव लड़ा जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आमलोगों की समस्याओं के समाधान कराने की बात कही. मौके पर जिला सचिव दर्शन दांगी, जेएलकेएम नेता अशोक भारती, विनोद कुमार महतो, प्रदीप, चंदन प्रजापति, मनोज गोप, पप्पू स्नेही, गौतम राणा, संदीप साहू, करण कुमार, राहुल कुमार, आकाश भारती, पप्पू यादव, कमल पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है