झारखंड : नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नौकरी नहीं मिलने से परेशान झारखंड के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका नाम रामाधार सिंह है. कई दिनों से परेशान चल रहा था.

By Mithilesh Jha | March 2, 2024 1:14 PM

नौकरी नहीं मिलने से परेशान झारखंड के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामला चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र का है. सदर थाना क्षेत्र के सीमा पंचायत के हफुआ गांव का युवक रामाधार कुमार सिंह (26) नौकरी नहीं मिलने से परेशान था.

पोस्टमार्टम के बाद चतरा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया शव

रामाधार कुमार सिंह के पिता का नाम यमुना सिंह है. घटना शुक्रवार (1 मार्च 2024) देर शाम की है. परिजनों ने उसके कमरे में फंदे से लटकता पाया, तो इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. सूचना पाकर सदर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

नेवी में हुआ था चतरा के रामाधार कुमार सिंह का सेलेक्शन

गांव के लोगों ने कहा कि रामाधार कुमार सिंह नेवी में सेलेक्ट हो गया था. लेकिन, तभी अचानक अग्निपथ योजना आने के बाद उस नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया. इसके बाद रामाधार ने झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) की ओर से आयोजित कॉमन ग्रेजुएट लेवल परीक्षा दी. परीक्षा का पेपर लीक हो गया और इस परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया.

Read Also : चतरा में CRPF जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक के बाद से परेशान था रामाधार

इन दो घटनाओं से रामाधार की नौकरी की आस टूटने लगी. इसके बाद से वह लगातार परेशान रह रहा था. उसके साथ रहने वाले लोग बताते हैं कि ऐसा लगता है कि वह डिप्रेशन का शिकार हो गया था और हताशा में उसने यह कदम उठाया होगा. रामाधार के पिता यमुना सिंह होमगार्ड के जवान हैं.

दोस्तों ने बताया- तेज-तर्रार विद्यार्थी था रामाधार कुमार सिंह

रामाधार के दोस्तों ने बताया कि वह तेज-तर्रार विद्यार्थी था. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से लगातार तनाव में रहता था. उसके आत्महत्या करने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मालूम हो कि इन दिनों जिले में आत्महत्या की घटना बढ़ गई है. हर दूसरे या तीसरे दिन आत्महत्या की खबर सामने आ रही है.

Next Article

Exit mobile version