हजारीबाग में विद्युत अभियंता के साथ मारपीट मामले में सात लोग गिरफ्तार, जेल भेजे गये

मनोज कुमार (पिता रामचंद्र महतो), अशोक प्रजापति (पिता चेतलाल प्रजापति), गौतम विश्वकर्मा (पिता बुद्धि विश्वकर्मा), सूरज प्रजापति (पिता चेतलाल प्रजापति) सभी ग्राम भराजो एवं पंकज कुमार (पिता नंदकिशोर महतो) व सिराज मियां (पिता मुस्तकीम मियां) दोनों ग्राम झरपो शामिल हैं.

By Prabhat Khabar | July 26, 2021 1:53 PM

हजारीबाग : झरपो बुध बाजार के समीप विद्युत अभियंता अमित कुमार शर्मा एवं अन्य कर्मियों के साथ शनिवार की शाम में मारपीट हुई थी. इस मामले में शामिल दस में से सात आरोपियों को इचाक पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में नारायण विश्वकर्मा (पिता स्व महरू विश्वकर्मा),

मनोज कुमार (पिता रामचंद्र महतो), अशोक प्रजापति (पिता चेतलाल प्रजापति), गौतम विश्वकर्मा (पिता बुद्धि विश्वकर्मा), सूरज प्रजापति (पिता चेतलाल प्रजापति) सभी ग्राम भराजो एवं पंकज कुमार (पिता नंदकिशोर महतो) व सिराज मियां (पिता मुस्तकीम मियां) दोनों ग्राम झरपो शामिल हैं. तीन आरोपी बसंत प्रजापति, अजय कुमार एवं प्रभु लाल फरार हैं.

इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. तीनों फरार आरोपी भराजो गांव के रहनेवाले हैं. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि विद्युत अभियंता अमित कुमार शर्मा के आवेदन पर इचाक थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें दस लोगों को आरोपी बनाया गया है.

गाैरतलब हो कि विद्युत चोरी के विरुद्ध छापामारी करने गयी विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने 24 जुलाई की शाम में हमला कर दिया था. इसमें कनीय अभियंता अमित कुमार शर्मा, अनुबंध कर्मी बिजली मिस्त्री शंकर प्रजापति एवं प्रकाश कुमार की पिटाई की गयी थी. सभी का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version