पेंडिंग कूप निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश

पेंडिंग कूप निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश

By Akarsh Aniket | December 3, 2025 9:32 PM

गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ राहुल देव ने बुधवार को मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान मनरेगा कर्मियों को पेंडिंग कूप निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. साथ ही पहरा व बारियातु पंचायत में मानव दिवस कम सृजन को लेकर रोजगार सेवक को फटकार लगायी. बीडीओ ने अपूर्ण डोभा, तालाब, कूप, दीदीबाड़ी समेत अन्य योजनाओं में मनरेगा मजदूरों को लगाकर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी पंचायत में प्रत्येक दिन कम से कम 200 मानव दिवस सृजन करने की बात कही. पेंडिंग मनरेगा मजदूरों को डोर टू डोर आधार से जोड़ने की बात कही. बैठक में बीपीओ बिनोद कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता आनंद पांडेय, रोजगार सेवक सत्येंद्र कुमार वर्मा, निर्मल कुमार दांगी, पार्वती कुमारी, प्रदीप कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है