profilePicture

पूर्व चिकित्सा प्रभारी को वृक्ष की राशि जमा करने का निर्देश

अस्पताल प्रबंधन समिति की हुई बैठक में प्रमुख रोहन साव ने इस मुद्दा को उठाया था.

By DEEPESH KUMAR | May 9, 2025 8:06 PM
an image

सिमरिया. एसडीओ सन्नी राज ने रेफरल अस्पताल के पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक करमाली द्वारा बेचे गये वृक्ष (लकड़ी) की राशि को अस्पताल प्रबंधन समिति के खाते में जमा करने का निर्देश दिया है. दरअसल गुरुवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की हुई बैठक में प्रमुख रोहन साव ने इस मुद्दा को उठाया था. बताया कि पूर्व चिकित्सा प्रभारी द्वारा रेफरल अस्पताल सह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का वृक्ष (लकड़ी) 60 हजार रुपये में विक्रय किया गया. इसके बाद विक्रय राशि अबतक अस्पताल प्रबंधन समिति के खाते में जमा नहीं की गयी है. मामले को लेकर एसडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्व प्रभारी को दो दिनों के अंदर राशि जमा करने का निर्देश दिया. राशि जमा नहीं करने पर कार्रवाई करने की बात कही है.

बड़का टोल तालाब का होगा जीर्णोद्वार

मयूरहंड. मयूरहंड स्थित बड़का टाल तालाब के जीर्णोद्धार की कवायद तेज कर दी गयी है. लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सुदामा पासवान व कनीय अभियंता समीर आलम ने स्थल पहुंच मापी की. कनीय अभियंता ने बताया कि प्राक्कलन तैयार करने के लिए मापी कार्य पूरा कर लिया गया. जल्द ही तालाब का जीर्णोद्धार कार्य कराया जायेगा. तालाब की मापी होने से किसानों में हर्ष का माहौल है. मौके पर पूर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह, समाजसेवी मनोज राणा, महेंद्र साव समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version