भाषण प्रतियोगिता से विद्यार्थियों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है- मुफ्ती अहमद
शहर के हमीद नगर स्थित अलहुदा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी.
चतरा. शहर के हमीद नगर स्थित अलहुदा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 15 छात्र-छात्राओं ने शिक्षा, एकता व राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के मुख्य निर्णायक मुफ्ती अहमद बिन नजर, एहरार अहमद, विद्यालय के डायरेक्टर मो अल्ताफ हुसैन, गुलाम सरवर अंसारी व मजहरूल इस्लाम ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया. प्रतियोगिता में रहमती प्रवीण, अबुजर अली, हलीमा सादिया, तस्मी परवीन व फलक ताजीर ने बेहतर प्रदर्शन किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को अतिथियों ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में हाफिज अकील, मौलाना मिन्नत व समस्त शिक्षकों ने अहम भूमिका निभायी. नई कंपनी का ग्रामीण करेंगे विरोध 12 सीएच 13- विरोध करते ग्रामीण. टंडवा. आम्रपाली कोल परियोजना के विस्थापित गांव उड़सू में ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता राजेश उरांव व संचालन पवन उरांव ने किया. जिसमें सीसीएल में तीसरे फेज का खनन का टेंडर लेकर आयी कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ कड़ा विरोध जताया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीसीएल ग्रामीणों की सहमति लिये बगैर नई कंपनी से भूमि पूजन करा कर उत्खनन करने की योजना बनायी है. ग्रामीणों ने कहा कि बिना सहमति के नई कंपनी खनन करती है तो भूमि पूजन का विरोध करेंगें और अपनी जमीन व अधिकार के लिए आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मौके पर जीवन सिंह, सूरज उरांव, कुंदन पासवान, जयराम उरांव, रामलाल उरांव, सुनील भुइयां,गंगा उरांव,रमन पासवान, राजेंद्र उरांव,अमर यादव, विनोद उरांव, बजरंगी पासवान,सुनील उरांव, दिनेश पासवान, अजय पासवान समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
