बारिश में बह गयी आधी पुलिया, दुर्घटना की आशंका

प्रखंड के पांडेयबागी-खलारी मार्ग पर बिचली नदी पर बनी पुलिया का आधा हिस्सा बारिश में बह गया.

By ANUJ SINGH | August 7, 2025 7:53 PM

गिद्धौर. प्रखंड के पांडेयबागी-खलारी मार्ग पर बिचली नदी पर बनी पुलिया का आधा हिस्सा बारिश में बह गया. इससे ग्रामीणों को आनेजाने में परेशानी हो रही है. साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि दो डेढ़ माह पूर्व बारिश में पुलिया का आधा हिस्सा बह गया था, लेकिन अब तक मरम्मत कार्य नहीं किया गया है. पुलिया का शेष हिस्सा भी टूटता जा रहा है. खलारी गांव आदिवासी बहुल गांव है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से तत्काल इसकी मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है