कुट्टी गांव में खुला जेंडर रिसोर्ट सेंटर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जेएसएलपीएस के बन्हे संकुल द्वारा टंडवा रोड स्थित कुट्टी गांव में जेंडर रिसोर्ट सेंटर खोला गया, जिसका उद्घाटन एसडीपीओ प्रदीप कुमार व बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया.
सिमरिया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जेएसएलपीएस के बन्हे संकुल द्वारा टंडवा रोड स्थित कुट्टी गांव में जेंडर रिसोर्ट सेंटर खोला गया, जिसका उद्घाटन एसडीपीओ प्रदीप कुमार व बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि सेंटर खुलने से महिलाओं के खिलाफ हो रही घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद जैसी मामले का समाधान होगा. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस गौरव का पल है. महिला शक्ति से ही व्यक्ति सफल होता है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने हक अधिकार के प्रति सजग रहने की जरूरत है. बीडीओ ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है. कार्यक्रम के बाद एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गयी. इसके अलावा बालविकास परियोजना कार्यालय व सिमरिया डिग्री महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुखिया नरेश साव बीपीओ विकास कुमार, बीपीएम भावेस कुमार, रीना देवी, ममता देवी, जितेंद्र कुमार प्रजापति, उमेश कुमार समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
