लौह पुरुष की जयंती व पूर्व पीएम की पुण्यतिथि मनायी गयी

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी.

By VIKASH NATH | October 31, 2025 6:06 PM

चतरा. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप ने की. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने दोनों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता, अखंडता बनाने में अहम भूमिका निभायी थी. वहीं आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने देश को आगे ले जाने की दिशा में कई काम की थी. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे, बद्री राम, गोविंद सिंह, ओम प्रकाश पाठक, नसरूद्दीन अंसारी, संतोष केशरी, राजवीर, सैय्यद अजीमुद्दीन ख्वाजा, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हर्षित चित्रांश, सुमित कुमार, जुलकर नैन समेत कई उपस्थित थे. हंटरगंज में प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा व ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दोनों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया गया. अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त गिद्धौर. पुलिस ने अवैध बालू की ढुलाई के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान बलबल नदी के समीप से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. वहीं चालक फरार हो गया. जब्त ट्रैक्टर थाना लाया गया. थाना प्रभारी शिवा यादव ने कहा कि अवैध बालू ढुलाई की सूचना मिली थी. इसके बाद अभियान चला कर ट्रैक्टर जब्त किया गया. इसकी जानकारी खनन विभाग को दी गयी है. अभियान में कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है