पिता-पुत्र पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप, मामला दर्ज
सदर थाना क्षेत्र के असढ़िया गांव के बेलगड़ा टोला निवासी बबिता देवी (पति स्व0 प्रभु साव) ने थाना में दो लोगो के खिलाफ घर में घुस कर बेरहमी से पिटाई करने का मामला दर्ज करायी है.
चतरा. सदर थाना क्षेत्र के असढ़िया गांव के बेलगड़ा टोला निवासी बबिता देवी (पति स्व0 प्रभु साव) ने थाना में दो लोगो के खिलाफ घर में घुस कर बेरहमी से पिटाई करने का मामला दर्ज करायी है. जिसमें असढ़िया गांव निवासी गणेश साव व उसके पुत्र राहुल कुमार साव शामिल है. बताया कि 16 अप्रैल को घर के पास में ही दस महिलाओं के साथ बैठक कर रही थी. इस दौरान दोनों पिता-पुत्र बाइक से आये और राहुल गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम मेरे पिता की रखैल हो, जिसके कारण मेरे घर में प्रतिदिन लड़ाई झगड़ा हो रहा है. जब तक तुम जीवित रहेगी, तब तक हमारे घर में सुख शांति नहीं रहेगा. इसके बाद घर में घुस कर मारपीट किया. जिससे मेरे आंख के नीचे काफी चोट आयी है. गणेश साव ने कई बार दुष्कर्म करने प्रयास किया था. जिसका विरोध करने पर पुत्र के साथ मिल कर मारपीट किया. घटना से डरी सहमी हूं. गणेश साव पारा शिक्षक है, वह कई बार जेल जा चुका है. महिला ने थाना प्रभारी से दोनों पर कार्रवाई करने की मांग की. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि महिला के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
