बेमौसम बारिश से किसान परेशान

बेमौसम बारिश से मौसम तो सुहाना हुआ, लोगों को गर्मी से राहत मिली.

By DEEPAK | April 15, 2025 9:58 PM

इटखोरी. बेमौसम बारिश से मौसम तो सुहाना हुआ, लोगों को गर्मी से राहत मिली. लेकिन किसानों का बुरा हाल हो गया है. खेतों में लगी सब्जियों की फसल बर्बाद हो गयी. खीरा, कद्दू ,टमाटर समेत कई फसल बर्बाद हो गये हैं. सबसे अधिक नुकसान खीरा व टमाटर को हुआ है. महिला किसान निर्मला देवी ने कहा कि बारिश के साथ साथ ओला (पत्थर) पड़ने से अधिक नुकसान हुआ है. टमाटर पौधा से जमीन पर गिर गया, जो पूरी तरह खराब हो गया है. खेतों में पानी भर जाने के कारण खीरा व कद्दू को काफी नुकसान हुआ है. बैगन, भिंडी मामूली नुकसान हुआ है. किसानों ने कहा कि मौसम का यही हाल रहा तो फसलों को काफी नुकसान होगा. खेतों में लगा शेष सब्जियां भी बर्बाद हो जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है