चंद्रगुप्त कोल परियोजना का विस्तार, किया गया भूमि पूजन

हज़ारीबाग व चतरा जिले में फैली सीसीएल के चंद्रगुप्त कोल परियोजना धरातल पर उतर गयी है

By VIKASH NATH | October 31, 2025 6:04 PM

टंडवा. हज़ारीबाग व चतरा जिले में फैली सीसीएल के चंद्रगुप्त कोल परियोजना धरातल पर उतर गयी है. परियोजना के विस्तार को लेकर हजारीबाग जिला केरेडारी अंचल क्षेत्र के जोरदाग गांव स्थित वन भूमि में शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया. जिसमें आम्रपाली-चंद्रगुप्त महाप्रबंधक अमरेश सिंह, सीएमडी राज गोपाल रेड्डी व जीएम आरएस यादव समेत कई लोग शामिल हुए. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद शामिल रैयतों ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया. परियोजना में कुल सात गांवों में हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड के छह व चतरा जिले के टंडवा प्रखंड के एक गांव में 3694.22 एकड़ भूमि अधिग्रहण करेगी. जिसमें उड़सू गांव के 147.82 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया हैं. इसमें फॉरेस्ट लैंड समेत रैयती व जीएम जेजे लैंड शामिल है. क्षेत्र में 600 मिलियन टन कोयला का भंडार है. परियोजना में 631.10 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी निकाला जायेगा. परियोजना से प्रति वर्ष 20 मिलियन टन कोयला उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा गया हैं. पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर एकता का दिया संदेश प्रतापपुर. राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. जिसका नेतृत्व पुलिस निरीक्षक अमरदीप कुमार ने किया. फ्लैग मार्च प्रखंड कार्यालय से प्रतापपुर चौक तक निकाला गया. इस दौरान एकता का संदेश दिया गया. इस मौके पर पुलिस निरीक्षक ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस दिवस मनाया जाता है. फ्लैग मार्च निकालकर राष्ट्र व युथ एकता का संदेश दिया गया. मौक पर थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी के अलावा रोहित गुप्ता, राजन गुप्ता, दीवाकर भाई, ऋषि कुमार, कमलेश पासवान, राहुल कुमार समेत जिला बस के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है