डॉक्टर, जीएनएम व पोस्टमार्टम कर्मी को सम्मानित किया

गंदौरी मंदिर जलछाजन परिसर में स्थित द प्रेस क्लब भवन में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By PRAVEEN | April 7, 2025 9:25 PM

चतरा. गंदौरी मंदिर जलछाजन परिसर में स्थित द प्रेस क्लब भवन में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त रमेश घोलप व विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार शामिल हुए. इस दौरान अतिथियों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले डॉ नित्यानंद मंडल, सदर अस्पताल की जीएनएम जोर्जिना मिंज व पोस्टमार्टम कर्मी सुखदेव राम को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि द प्रेस क्लब द्वारा इस तरह का कार्य करना सराहनीय है. वास्तव में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को चिन्हित कर सम्मानित किया गया है. इससे अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर करने के लिए प्रेरणा मिलेगी. कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष विपिन सिंह, सचिव जितेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष अलख सिंह, उपाध्यक्ष परमानंद आर्य, ठाकुर धीरेंद्र प्रसाद, नौशाद आलम, दीनबंधू, सरफराज आलम, चंद्रेश शर्मा, सूर्यकांत कमल, नवीन पांडेय, प्रवीण रस्तोगी, अभिमन्यु कुमार, रवि, मो तसलीम, सत्येंद्र मित्तल सहित कई पत्रकार उपस्थित थे.

मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने का संकल्प

चतरा. सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मना. मौके पर डॉ आशीष कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर डीपीसी उदय शरण, मेडिकल स्टोर इंचार्ज नीरज कुमार, निरंजन कुमार, आरती कुमारी, रीना कुमारी, सोनी कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है