शिक्षक-अभिभावक की बैठक में शिक्षा के उत्थान पर चर्चा
शनिवार को शिक्षक-अभिवावक बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी शामिल हुए.
गिद्धौर. प्लस टू गंगा स्मारक उवि में शनिवार को शिक्षक-अभिवावक बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी शामिल हुए. छात्राओं ने उनका स्वागत किया. संचालन शिक्षक डॉ राजीव कुमार दास ने किया. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि बेटी दो परिवार को जोड़नेवाली पुल की तरह है. बिना भेदभाव का समाज की निर्माण की परिकल्पना करना है. यहां बीए में अध्ययनरत अनाथ छात्रा काजल कुमारी को एक हजार रुपये प्रतिमाह मदद करने की घोषणा की गयी. काजल गिद्धौर स्थित रतनपुर गांव के स्व मोहन राणा की पुत्री है. काजल की मां का भी निधन हो गया है. काजल ने इसी वर्ष इंटर साइंस में जिला में तृतीय स्थान प्राप्त किया था. बैठक में विधायक प्रतिनिधि सह मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा, प्रधानाध्यापक ब्रजेश सिंह, गेंदो रविदास, उमेश राज, संतोष सेठ, कुमारी शारदा शैलबाला, डॉ कृष्ण कुमार टिंकू, रमजान अली अंसारी, लीना कुमारी, राजीव नयन प्रकाश, चंदन पांडेय, बसंत कुमार मिश्रा, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रेखा देवी समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
