उपायुक्त ने समाहरणालय में अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने सोमवार को बैठक कर राजस्व संग्रहण की समीक्षा की.

By ANUJ SINGH | August 11, 2025 8:11 PM

चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने सोमवार को बैठक कर राजस्व संग्रहण की समीक्षा की. बैठक में जिला भू-अर्जन, परिवहन, राजस्व संग्रहण, अभिलेखागार, खनन, निबंधन व उत्पादन से संबंधित विभागों की समीक्षा की गयी. राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए प्रमाण पत्र निर्गत करने, राजस्व शिविर, लंबित दाखिल-खारिज समेत अन्य मामलों का समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया. सभी विभागों के पदाधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने, समय सीमा सुनिश्चित करने की बात कही. साथ ही जनहित से जुड़े कार्यों को अविलंब निष्पादन करने को कहा. बैठक में विभागीय पदाधिकारियों को उनके दायित्वों को पुन: याद दिलाते हुए जनहित में संवेदनशील व तत्पर रहने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, एसडीओ जहुर आलम, डीएलओ वैभव कुमार सिंह, डीएमओ मनोज टोप्पो, सभी सीओ समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है