उप-मुखिया के पति पर लगाया सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप

मोकतमा पंचायत की मुखिया पार्वती कुमारी ने सदर थाना में आवेदन देकर उप-मुखिया के पति अजय यादव पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है.

By ANUJ SINGH | September 12, 2025 8:53 PM

चतरा. सदर प्रखंड के मोकतमा पंचायत की मुखिया पार्वती कुमारी ने सदर थाना में आवेदन देकर उप-मुखिया के पति अजय यादव पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि गत छह सितंबर को पंचायत सचिवालय में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित ग्रामसभा का आयोजन हुआ था. इसमें पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सभी वार्ड सदस्य, कृषक मित्र व ग्रामीण उपस्थित थे. इस दौरान अचानक अजय यादव पहुंचे और ग्राम सभा के रजिस्टर को लूटने व फाड़ने का प्रयास किया. वहीं हंगामा भी किया, जिससे ग्रामसभा भंग हो गयी. मुखिया ने थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है. दूसरी ओर अजय यादव ने कहा कि पत्नी उप-मुखिया रेणु देवी द्वारा मनरेगा, पीएम आवास, अबुआ आवास, 15वीं वित्त की योजना में गड़बड़ी का मामला उठाये जाने पर आरोप लगाया जा रहा है. मुखिया की ओर से उप-मुखिया को बगैर जानकारी दिये मनमाने ढंग से ग्रामसभा की जा रही थी. इस पर आवाज उठाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है