चेहल्लूम शांति व सौहार्द वातावरण में मनाने का निर्णय

थाना परिसर में मंगलवार को चेहल्लुम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने की.

By ANUJ SINGH | August 12, 2025 7:35 PM

सिमरिया. थाना परिसर में मंगलवार को चेहल्लुम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने की. बैठक में प्रमुख रोहन साहू उपस्थित थे. इस दौरान शांति व सौहार्द के साथ चेहल्लुम मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी. बैठक में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भड़काऊ गाना नहीं बजाने की अपील की गयी. मौके पर एसआइ रामकुमार टुड्डू, नेमधारी महतो, मुखिया शकुंतला देवी, शारदा देवी, परमेश्वर यादव, राजीव कुमार, गोपाल महतो, अख्तर हुसैन, सलीम अख्तर, करम साहू, दशरथ ठाकुर, जवाहर विश्वकर्मा, उगन भुइयां, जागेश्वर प्रसाद कुशवाहा समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है