दासी पहाड़ को पर्यटन के रूप में किया जायेगा विकसित
प्रखंड के प्रसिद्ध धर्मस्थली दासी पहाड़ी में सावन पूर्णिमा पर शनिवार को महोत्सव का शुभारंभ हुआ.
सिमरिया. प्रखंड के प्रसिद्ध धर्मस्थली दासी पहाड़ी में सावन पूर्णिमा पर शनिवार को महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन विधायक कुमार उज्ज्वल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, मुखिया विनोद महतो, मुखिया पूरन राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विधायक ने कहा कि दासी पहाड़ को पर्यटन के रूप में विकसित करने की पहल की जायेगी. उन्होंने पुल निर्माण, हाइमास्ट लाइट के साथ बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया. समारोह दो दिनों तक चलेगा. इस दौरान पूजा-अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरण सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. महोत्सव में दो जिले चतरा व हजारीबाग के तीन प्रखंड सिमरिया, टंडवा व केरेडारी के बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. दोनों मुखियाओं ने कहा कि दासी पहाड़ी अत्यंत मनोरम स्थल है, जो प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है. इसके घने वन, सुंदर झरना व चट्टानों की कलात्मक आकृतियां सभी को आकर्षित करती है. लगातार पर्यटन स्थल का दर्जा देने की मांग की जा रही है. अध्यक्ष बाबूलाल भोगता ने कहा कि महोत्सव रविवार को संपन्न होगा. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बिनेश्वर कुमार ने किया. मौके पर मुकेश यादव, कौलेश्वर गंझू, नरेश यादव, बालेश्वर यादव, नेमनाथ गंझू, संजय यादव, गंदौरी भोगता, केदार यादव, नागेश्वर यादव, वकील राम, ओमप्रकाश पांडेय, प्रेम गंझू, उपेंद्र यादव, मानकी कुमार भोगता, दुखन गंझू सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
