रक्षाबंधन को लेकर गिद्धौर की दुकानों में उमड़ी भीड़

रक्षाबंधन को लेकर गिद्धौर मुख्य चौक की दुकानों में शुक्रवार को जमकर राखी की बिक्री हुई.

By ANUJ SINGH | August 8, 2025 8:30 PM

गिद्धौर. रक्षाबंधन को लेकर गिद्धौर मुख्य चौक की दुकानों में शुक्रवार को जमकर राखी की बिक्री हुई. मुख्य बाजार में देर शाम तक चहल-पहल रही. वहीं मिठाइयों की दुकानों में भी लोगों की भीड़ देखी गयी. नयन दीप जेनरल स्टोर के संचालक संदीप कुमार दांगी ने बताया कि दुकान में पांच रुपये से लेकर 500 रुपये तक की रखी उपलब्ध है. मालूम हो कि रक्षाबंधन एक पारंपरिक हिंदू त्योहार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है