समारोह आयोजित कर सीओ को दी गयी विदाई

प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. यहां सीओ विजय दास को विदाई दी गयी.

By ANUJ SINGH | August 8, 2025 8:20 PM

टंडवा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. यहां सीओ विजय दास को विदाई दी गयी. संचालन पंसस विकास पांडेय ने किया. कर्मियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने सीओ को फूलमाला पहनाकर विदाई दी. लोगों ने सीओ विजय दास के बेहतर कार्यकाल की सराहना की. सीओ ने कहा कि यहां के लोगों का मिला प्यार वह नहीं भूल सकते हैं. बीडीओ देवलाल उरांव ने कहा कि सीओ ने टंडवा में बेहतर सामंजस्य के साथ काम किया. मौके पर अंचल निरीक्षक सर्वेश सिंह मुखिया अरविंद सिंह, अजय साव, सुभाष दास, महेश मुड़ा, विकास गुप्ता, विकास मालाकार, रंजीत गुप्ता, महेश वर्मा, रामअवतार राम, राजस्व कर्मचारी रविषेक कुमार, अभय रंजन सहित कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है