Chatra Crime: शराब के नशे में बेटे ने मां को पीट-पीट कर मार डाला, चतरा पुलिस ने किया अरेस्ट
Chatra Crime: झारखंड के चतरा जिले में शराब के नशे में एक पुत्र ने अपनी मां को पीट-पीट कर मार डाला. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र गांव में घूम रहा था. हत्या की भनक लगते ही ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मां के साथ-साथ अपनी पत्नी को भी मारता-पीटता था.
Chatra Crime: चतरा, दीनबंधु-चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में अपनी मां को पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना सिमरातरी गांव की है. शुक्रवार की अहले सुबह पुत्र अनिल भुईयां ने अपनी मां महेश्वरी देवी (55 वर्ष) पति स्वर्गीय पोखन भुईयां को पीट-पीट कर मार डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद अनिल गांव में घूम रहा था. इसकी भनक ग्रामीणों को लगी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और मां की हत्या के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. शराबी अनिल मां के साथ-साथ पत्नी के साथ भी मारपीट करता था.
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची गांव
हत्या की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दल-बल के साथ गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस हत्या के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर थाना ले आयी.
ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: झारखंड में गर्मी, उमस और हीट वेव से बढ़ेगी परेशानी, 13 मई से फिर बदलेगा मौसम
मां और पत्नी के साथ शराब पीकर करता था मारपीट
ग्रामीणों ने बताया कि अनिल भुईयां हमेशा शराब के नशे में रहता था. वह अपनी मां के साथ मारपीट भी करता था. शुक्रवार की सुबह भी अनिल ने काफी शराब पी रखी थी और हमेशा की तरह मां के साथ मारपीट कर रहा था. इससे उसकी मां की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मां के साथ-साथ वह पत्नी के साथ भी हमेशा मारपीट करता था. इसके कारण पत्नी उसे छोड़कर मायके में रह रही है.
ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इमरजेंसी से निबटने के लिए कितना तैयार है रिम्स?
ये भी पढ़ें: अपने तीन मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, तीनों बच्चों की मौत
