कार ने बाइक को मारी टक्कर, प्रधान लिपिक सहित दो घायल

प्रतापपुर-जोरी मुख्य मार्ग स्थित निंजरा गांव के समीप कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार प्रतापपुर बाल विकास परियोजना के प्रधान लिपिक प्रीतम कुमार व मैराग गांव निवासी पप्पू कुमार घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 8:47 PM

प्रतापपुर. प्रतापपुर-जोरी मुख्य मार्ग स्थित निंजरा गांव के समीप कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार प्रतापपुर बाल विकास परियोजना के प्रधान लिपिक प्रीतम कुमार व मैराग गांव निवासी पप्पू कुमार घायल हो गये. घायल प्रीतम ने बताया कि निंजरा गांव के समीप पीछे से आ रही कार (सीजी 04 भी-9478) उनकी बाइक को धक्का मार कर फरार हो गयी. उक्त कार को मैराग गांव के ग्रामीणों ने पकड़ा. उसके बाद प्रतापपुर थाना को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस कार और उसमें सवार लोगों को पकड़ कर थाना ले गयी. वहीं घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हुआ. घायलों का हालचाल लेने सीओ विकास कुमार टुडू अस्पताल पहुंचे.

मइयां सम्मान योजना में 1500 अयोग्य लाभुक चिन्हित

इटखोरी. प्रखंड में मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के फर्जी व अयोग्य लाभुकों का सत्यापन किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अबतक 1500 अयोग्य लाभुकों को चिन्हित किया गया है. यह सत्यापन पंचायत सचिवों द्वारा किया जा रहा है. वैसे लाभुकों को अयोग्य घोषित किया जा रहा है जो आयकर जमा करते हैं. सरकारी तनख्वाह लेते हैं. मालूम हो कि प्रखंड में 18 हजार लाभुक हैं, जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं. राज्य सरकार लाभुकों को प्रत्येक माह 2500 रुपये देती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है