भाजपा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में भाजपा नगर व ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही केशरी चौक के पास पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पुतला फूंका.
चतरा. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में भाजपा नगर व ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही केशरी चौक के पास पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पुतला फूंका. मौके पर डॉ मृत्युंजय सिंह, भोला प्रसाद साहू, सुजीत जायसवाल व विद्यासागर आर्य ने कहा कि आतंकी हमला सनातन धर्म के विरुद्ध सोची समझी साजिश है. आतंकियों काे भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देगी. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजय प्रजापति, ग्रामीण अध्यक्ष सुबोध सिंह गुड्डू, राकेश झा, गोपाल सोनी, शिवकुमार चौबे, गोविंद राम, शंकर सोनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पहलगाम की घटना की निंदा की गयी
चतरा. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले की चहुंओर निंदा की जा रही है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार भुइयां ने कहा कि यह दुखद घटना है. इसमें शामिल आतंकियों पर केंद्र सरकार कड़ी कार्रवाई करें, ताकि इस तरह घटना दोबारा नहीं हो. इस घटना से पूरे देश में मातम है. निंदा करनेवालों में नंदलाल भारती, शिव कुमार भारती, राजेश भारती, प्रभु भारती आदि के नाम शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
