बेसरा आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर, कभी भी हो सकती हैं दुर्घटना

प्रखंड के बौधाडीह पंचायत बेसरा गांव स्थित मिस्त्री टोला का आंगनबाड़ी केंद्र का भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है. हमेशा छज्जा टूट-टूट कर गिरता रहता है.

By VIKASH NATH | October 31, 2025 6:11 PM

कुंदा. प्रखंड के बौधाडीह पंचायत बेसरा गांव स्थित मिस्त्री टोला का आंगनबाड़ी केंद्र का भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है. हमेशा छज्जा टूट-टूट कर गिरता रहता है. छत से पानी टपकते रहता है. जिससे छोटे-छोटे बच्चों, सेविका व सहायिका डर के साये में केंद्र में बैठती हैं. भवन का निर्माण दस वर्ष पहले जिला परिषद मद से बनाया गया था. इसके बाद एक बार भी मरम्मत नहीं की गयी. जिसके कारण भवन जर्जर हो गया है. गेट, खिड़की व फर्श का भी बुरा हाल है. जर्जर भवन की वजह से बच्चे बाहर बैठ कर खुले आसमान में पढ़ने को मजबूर हैं. सेविका सावित्री देवी ने बताया कि भवन जर्जर के बारे में संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से जानकारी दी गयी. मुखिया अनिता देवी ने भवन जर्जर हालत देख सेविका से भवन से संबंधित जानकारी ली. मुखिया ने उपायुक्त से मिलकर जल्द ही भवन बनाने की मांग रखेंगे. कई ग्रामीण जर्जर भवन के कारण बच्चों को केंद्र नहीं भेज रहे हैं. तीन दिन में हुआ 39 मिमी वर्षा इटखोरी. प्रखंड में तीन दिन की बारिश ने कार्तिक माह का कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तीन दिन में 39 मिमी वर्षा हुई है. जानकारी के अनुसार कार्तिक माह में इस तरह का लगातार बारिश कई सालों बाद हुआ है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी जेम्स पन्ना ने कहा कि इस बारिश से आलू के फसल को नुकसान हुआ है, हमलोग इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय भेज रहे हैं. धान की फसल को बचाने के लिए खेतों से जल निकासी करते रहना होगा. खेतों में जल जमाव नहीं हो, इसका पूरा ध्यान देना है. उन्होंने कहा कि बारिश कृषि व कृषक के लिए हानिकारक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है