खाते में राशि नहीं आने से मायूस हैं लाभुक
प्रखंड के सैकड़ों महिलाओं के खाते में इस बार जनवरी, फरवरी व मार्च माह का मंईयां सम्मान योजना का 7500 रुपया नहीं आया है.
इटखोरी. प्रखंड के सैकड़ों महिलाओं के खाते में इस बार जनवरी, फरवरी व मार्च माह का मंईयां सम्मान योजना का 7500 रुपया नहीं आया है. जिससे मायूस व निराश हैं. महिलाएं राशि मिलने का इंतजार कर रही है. प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही है. मायूस महिलाओं को आश्वासन दिया जाता है. महिलाओं का कहना है कि सरकार को जब नहीं देना था तो लालच क्यों दिया, किसी को दिया तो किसी को नहीं देकर महिलाओं का अपमान किया जा रहा है. डीबीटी व आधार लिंक के नाम पर वसूली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
