बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा की पुण्यतिथि मनायी गयी

गिद्धौर पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को पूर्व जिप सदस्य स्व. बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी.

By VIKASH NATH | October 30, 2025 5:05 PM

30 सीएच 6- पुण्यतिथि मनाते लोग. गिद्धौर. गिद्धौर पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को पूर्व जिप सदस्य स्व. बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी. अतिथियों ने उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया. इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा प्रखंड के नेता नहीं बल्कि जननायक थे. प्रखंड में छुआछूत को मिटाने, दहेज प्रथा के खिलाफ अनेकों काम किये थे. जिससे लेकर पूरा प्रखंड उनके ऋणी है. युवाओं के प्रेरणास्रोत थे. नेता जी के बारे में जानकार युवा वर्ग को इनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिल कुमार ने किया. मौके पर मुखिया निर्मला देवी, विधायक प्रतिनिधि कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, पूर्व जिप सदस्य रामलखन दांगी, जेएमएम किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष देवनारायण दांगी, समाजसेवी राजूलाल वर्मा, परमेश्वर दांगी, राजद प्रखंड अध्यक्ष कमलेश रजक,शिक्षक अशोक दांगी,सेवानिवृत शिक्षक श्यामसुंदर दांगी,महादेव दांगी,क्लब अध्यक्ष मुकेश कुमार,प्रदीप कुमार मौर्य,जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा,त्रिलोकी दांगी,विकास कुमार,प्रभात कुमार सोनू,विकास कुमार विक्की,अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. नम आंखों से यशवंत नारायण सिंह को दी गयी विदाई इटखोरी. भद्रकाली महाविद्यालय के संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह उर्फ कुमार साहब को गुरुवार को अंतिम विदाई दी गयी. उत्तर वाहिनी मोहाने नदी पर अंतिम संस्कार किया गया. गुरुवार सुबह दस बजे उनके निवास बंगला से शव यात्रा निकली, जो शमशान घाट तक पहुंची. जिसमें क्षेत्र के कई लोग शामिल हुए. इटखोरी के व्यापारियों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है, अंतिम संस्कार तक दुकानों को बंद रखा. शव यात्रा में आम से लेकर खास लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है