पहलगाम हमले के विरोध में बजरंग दल ने निकाला कैंडल मार्च

कैंडल मार्च शहीद चौक से शुरू हुआ, जो पूरे बाजार का भ्रमण करता हुआ बाजारटांड़ चौक पहुंचाए जहां सभा हुई़

By DEEPESH KUMAR | April 26, 2025 8:34 PM

: पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका टंडवा. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने कैंडल मार्च निकाल कर पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका. साथ ही दो मिनट का मौन रखा और मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की़ कैंडल मार्च शहीद चौक से शुरू हुआ, जो पूरे बाजार का भ्रमण करता हुआ बाजारटांड़ चौक पहुंचाए जहां सभा हुई़ सभा का संचालन तारकेश्वर गुप्ता ने किया. ग्राम विकास भारती के जिला संयोजक अक्षय मिश्रा ने कहा कि सनातनी हिंदुओं को सचेत होने की आवश्यकता है. आतंकियों द्वारा जिस तरह से हिंदुओं की हत्या की गयी है, वह दुःखद घटना है. इस घटना से देश के लोग गुस्से में हैं़ मौके पर बजरंग दल जिला सह संयोजक जीत गुप्ता, सोनू, अनुज रजक, अरुण, राजू चौरसिया, अजय मौर्या, लक्ष्मण, नत्थू गुप्ता, शशि चौरसिया, रंजीत गुप्ता, विक्की, मिथलेश रजक, दीपक गुप्ता, कुलदीप साहू, विजय पंडा समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है