साथी योजना के तहत चला जागरूकता अभियान

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शुक्रवार को शहर के सुरही मुहल्ला में साथी योजना के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया.

By ANUJ SINGH | August 8, 2025 8:32 PM

चतरा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शुक्रवार को शहर के सुरही मुहल्ला में साथी योजना के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान पीएलवी अशोक कुमार राणा ने 0-18 वर्ष के युवाओं व बच्चों का आधार बनाने, इससे होनेवाले लाभ की जानकारी दी. साथ ही निराक्षर बच्चों को मिलनेवाली सहायता व सुविधा की जानकारी दी. इसके अलावा शिक्षा के अधिकार, बाल-विवाह, बाल मजदूरी, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, दहेज प्रथा, डायन प्रथा व साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया. मौके पर कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है