सहायक अध्यापक की पत्नी को मिला पीएम आवास का लाभ

प्रखंड के सेवाल मध्य विद्यालय के सहायक अध्यापक रवि कुमार रविदास की पत्नी गीता देवी को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला है. गीता देवी करमा पंचायत के लाराही गांव की रहनेवाली हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 8:45 PM

मयूरहंड. प्रखंड के सेवाल मध्य विद्यालय के सहायक अध्यापक रवि कुमार रविदास की पत्नी गीता देवी को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला है. गीता देवी करमा पंचायत के लाराही गांव की रहनेवाली हैं. विभागीय नियमों की अनदेखी कर उन्हें आवास का लाभ दिया गया है. पंचायत सचिव, स्वयंसेवक व संबंधित प्रखंड कर्मियों की मिलीभगत से यह संभव हुआ है. पहली किस्त की राशि भी उनके बैंक खाते में 40 हजार रुपये भेजी गयी है. यह योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 की है. पहले से ही उसका पक्का मकान बना हुआ है. इसके बाद भी पीएम आवास का लाभ दिया गया.

जानकारी नहीं है : मुखिया

मुखिया रामनाथ यादव ने कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है. मामले की जानकारी लूंगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है