बीमार चल रही बच्ची की मौत, गांव में मातम

सलगा गांव निवासी प्रवेश यादव की छह वर्षीय पुत्री पल्लक कुमारी की मौत शनिवार की देर रात हो गयी. वह एक सप्ताह से बीमार थी.

By ANUJ SINGH | August 10, 2025 6:49 PM

गिद्धौर. सलगा गांव निवासी प्रवेश यादव की छह वर्षीय पुत्री पल्लक कुमारी की मौत शनिवार की देर रात हो गयी. वह एक सप्ताह से बीमार थी. मौत की सूचना मिलने पर पूरे गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची को बुखार लगा था. उसका इलाज चतरा में कराया गया. ठीक नहीं होने पर बच्ची को इलाज के लिए हजारीबाग ले गये. इलाज के बाद मां बच्ची को लेकर अपनी मायके दोनय गांव गयी. इसी बीच शनिवार की देर रात अचानक बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची का शव रविवार को सलगा गांव लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है