मोटापा नियंत्रित करने के लिए स्वस्थ जीवन अपनायें

बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को पोषण पखवाड़ा के तहत परियोजना स्तर पर व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | April 17, 2025 9:02 PM

सिमरिया. बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को पोषण पखवाड़ा के तहत परियोजना स्तर पर व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीपीओ रीना साहू ने किया. कार्यक्रम में सभी सेक्टर की सेविकाओं ने कई तरह के खाद्य व्यंजन का स्टॉल लगाया. जहां सही पोषण देश रौशन के तहत बच्चों को पौष्टिक आहार देने के प्रति जागरूक किया गया. सीडीपीओ ने बताया कि आठ से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसके तरह यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि मोटापा नियंत्रित करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपना है. उन्होंने कहा कि समुदाय सामग्री के रहते मोटे अनाज को बढ़ावा देना है. सीडीपीओ ने कहा कि 19 अप्रैल को जिला स्तरीय यह कार्यक्रम होगा, जहां बेहतर प्रदर्शन करने वाली सेविकाओं को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है