फर्नीचर दुकानदार से 30 हजार रुपये की ठगी

आजाद नगर स्थित फरीदा मस्जिद पास जमजम फर्नीचर दुकान के संचालक से शनिवार को एक युवक 30 हजार रुपेय की ठगी कर फरार हो गया.

By ANUJ SINGH | September 13, 2025 8:05 PM

चतरा. आजाद नगर स्थित फरीदा मस्जिद पास जमजम फर्नीचर दुकान के संचालक से शनिवार को एक युवक 30 हजार रुपेय की ठगी कर फरार हो गया. इसे लेकर दुकानदार मो अली ने थाना में आवेदन दिया है. बताया जाता है कि कि एक व्यक्ति फर्नीचर का सामान खरीदने दुकान पहुंचा. उसने पलंग, ड्रेसिंग, गोदरेज व सोफा निकलवाया. इस दौरान व्यक्ति ने 30 हजार नकद मांगते हुए कहा कि सामान की कीमत 68500 के साथ वह मांगी गयी राशि का ऑनलाइन भुगतान कर देगा. सामान टेंपो पर लोड हो रहा था, इस बीच व्यक्ति फरार हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. इसके बाद टेंपो से सामान को व्यक्ति ने अनलोड किया. थाना प्रभारी विपिन कुमार के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है