लाभुकों को नहीं मिली प्रथम किस्त का राशि
चतरा : नगर पर्षद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार माह पूर्व लाभकों का चयन कर एग्रीमेंट किया गया. लेकिन आज तक आवास निर्माण के लिए पहली किस्त की राशि नहीं मिली. आवास मिलने के निर्देश पर लाभुकों ने अपने मिट्टी के बने आवास तोड़ दिये. कई लाभुक किराये के मकान मे रह रहे […]
चतरा : नगर पर्षद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार माह पूर्व लाभकों का चयन कर एग्रीमेंट किया गया. लेकिन आज तक आवास निर्माण के लिए पहली किस्त की राशि नहीं मिली.
आवास मिलने के निर्देश पर लाभुकों ने अपने मिट्टी के बने आवास तोड़ दिये. कई लाभुक किराये के मकान मे रह रहे हैं, तो कई जहां-तहां रह कर समय बिता रहे हैं. वार्ड नंबर तीन धंगरटोली में एक दर्जनों लाभुको का चयन पीएम आवास के लिए किया गया. सभी लाभुक कार्यपालक अभियंता मनोज कुजूर के कहने पर मकान तोड़ कर समतल कर दिया.
कई लाभुकों ने अपने पैसे से शौचालय के लिए टंकी व पिलर खोद कर नगर पर्षद कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बरसात आने में एक माह शेष बचा है. इसको देख लाभुकों को अभी से चिंता सताने लगी हैं. शहर में 315 पीएम आवास बनाने की स्वीकृति मिली हैं, जिसका कार्य चल रहा हैं. 150 आवास स्वीकृति के लिए भेजे गये हैं. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जांच प्रतिवेदन समय पर नहीं मिलने के कारण प्रथम किस्त की राशि मिलने में विलंब हुई हैं. जिनका जांच प्रतिवेदन प्राप्त हो रहा है, उनकी प्रथम किस्त की राशि भेजी जा रही हैं.
