केंद्र में तीसरे मोरचे की सरकार बनेगी : रमेंद्र

चतरा : भाकपा का चतरा लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को साहू धर्मशाला में हुआ़ कार्यक्रम में चतरा, लातेहार व पलामू के प्रतिनिधि शामिल हुए़ मुख्य अतिथि एटक के राष्ट्रीय सचिव रमेंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है़ जनता महंगाई व भ्रष्टाचार से त्रस्त है. चुनाव में जनता कांग्रेस को नकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 6:06 AM

चतरा : भाकपा का चतरा लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को साहू धर्मशाला में हुआ़ कार्यक्रम में चतरा, लातेहार व पलामू के प्रतिनिधि शामिल हुए़ मुख्य अतिथि एटक के राष्ट्रीय सचिव रमेंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है़ जनता महंगाई व भ्रष्टाचार से त्रस्त है. चुनाव में जनता कांग्रेस को नकार देगी़.

उन्होंने भाजपा को एक मुंह, दो जीभ वाला बताया़ उन्होंने कहा कि चतरा के सांसद इंदर सिंह नामधारी साड़ी की तरह पार्टी बदलते हैं़ उन्होंने कहा कि देश में तीसरे मोरचे की सरकार बनेगी़ सम्मेलन की अध्यक्षता पलामू के मंत्री सूर्यपत सिंह ने की व संचालन राज्य परिषद सदस्य देवनंदन साहू ने किया़ सभा में मदन कुमार साहा, महेंद्र पांडेय, राजकुमार मेहता, गयानाथ पांडेय, विनोद बिहारी पासवान, दशरथ ठाकुर, लक्ष्मी शुक्ला, रामलखन दांगी, अनिता देवी, सविता देवी, महावीर साहू आदि थे.

19 को नामांकन करेंगे बनवारी साव : भाकपा के चतरा लोकसभा प्रत्याशी बनवारी साव 19 मार्च को नामांकन करेंगे. नामांकन के दौरान राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, रमेंद्र कुमार आदि रहेंगे.

इवीएम का प्रशिक्षण दिया गया :

चतरा : प्रखंड परिसर में बुधवार को रोजगार सेवकों को इवीएम संचालित करने का प्रशिक्षण दिया गया़ प्रशिक्षण जीपीएस द्वारा दिया गया़ इवीएम के संचालन की जानकारी दी गयी. मौके पर प्रखंड के सभी रोजगार सेवक व जेइ थे.