चतरा : माओवादियों ने की पंचायत समिति सदस्य सहित दो की गोलीमार कर हत्या

चतरा : प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरवार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सिंह भोक्ता समेत दो व्यक्ति की भाकपा माओवादियों नेगोलीमार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि चतरा -पलामू सीमावर्ती क्षेत्र के कुंदा क्षेत्र के डुमरवार पंचायत के बधार गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर दो फरवरी को रंगारंग कार्यक्रम हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 1:02 PM

चतरा : प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरवार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सिंह भोक्ता समेत दो व्यक्ति की भाकपा माओवादियों नेगोलीमार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि चतरा -पलामू सीमावर्ती क्षेत्र के कुंदा क्षेत्र के डुमरवार पंचायत के बधार गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर दो फरवरी को रंगारंग कार्यक्रम हो रहा था. इस दौरान रात आठ बजे उग्रवादियों ने हमला बोल दिया. इस हमलेंमें पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सिंह भोक्ता की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी है.