बक्सा डैम के सुंदरीकरण का काम ठंडे बस्ते में
बक्सा डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का काम फिलहाल लंबित है.
इटखोरी. बक्सा डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का काम फिलहाल लंबित है. वन विभाग की ओर से एनओसी नहीं दिये जाने के कारण काम बंद है. कुछ दिनों से पाथ-वे का काम भी बंद है. लगभग 30 फीट पेवर ब्लॉक (पाथ-वे) का काम किया गया, उसके बाद से कार्य बंद है. मालूम हो कि बक्सा डैम को टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित किया जाना था. यह काम विशेष प्रमंडल की ओर से कराया जाना था. योजना के तहत बक्सा डैम का सुंदरीकरण किया जाना है. इस मामले में विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता महेश प्रसाद ने कहा कि पहला इश्यू वन विभाग का है. उपायुक्त ने निरीक्षण कर डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है. डैम में पाथ-वे के साथ-साथ बोटिंग, कैफिटेरिया, रेस्टोरेंट समेत कई योजनाओं का प्लान तैयार किया जायेगा, ताकि पर्यटकों को पूरी सुविधा उपलब्ध करायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
