पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य प्रशिक्षण संपन्न

एकल अभियान अंचल के चल रहे पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ.

By ANUJ SINGH | December 5, 2025 7:33 PM

सिमरिया. बानासाड़ी पंचायत भवन में एकल अभियान अंचल के चल रहे पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ. अध्यक्षता संच अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने की. आचार्यों को गांव के बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने को कहा गया. साथ ही जैविक खेती आरोग्य व साप्ताहिक सत्संग की जानकारी दी गयी. मौके पर अंचल अध्यक्ष दिलीप नारायण, कोषाध्यक्ष सुशील सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, सत्यम सिंह, पूर्व मुखिया करम साव, देवकुमार पाठक, धनेश्वर ठाकुर,भरत सिंह, प्रेम राम, राजेन्द्र कुमार, किरण देवी, गुड़िया देवी, प्रियंका कुमारी, तेतरी देवी, ममता देवी, नीलम देवी, नरेश, गोपाल, विजय, राजनाथ समेत 60 आचार्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है