ग्रामीणों ने की अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग
बिहिया गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को सीओ रितिक कुमार को आवेदन देकर अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की है.
हंटरगंज. डाहा पंचायत के बिहिया गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को सीओ रितिक कुमार को आवेदन देकर अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की है. बताया कि गांव के बिशु यादव व विलेश यादव की ओर से बड़का आहार का अतिक्रमण किया जा रहा है. यहां लंबे समय से पूर्वज छठ पूजा करते आ रहे हैं. बिशु यादव की ओर से छठ घाट व विलेश यादव की ओर से श्मशान घाट का अतिक्रमण किया जा रहा है. मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. सीओ ने कहा कि उक्त लोगों के खिलाफ नोटिस करने का निर्देश कर्मचारी को दिया गया है. आवेदन देनेवालों में राजेंद्र यादव, मुंशी यादव, विजय यादव, संतोष कुमार, उपेंद्र यादव, विनय यादव, पिंटू यादव, महेश यादव के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित थे. वहीं बिशु व विलेश यादव ने कहा कि अतिक्रमण की बात गलत है. जमीन हमारे पूर्वजों की है. इसमें खेती करते आ रहे हैं. कुछ लोग बेवजह परेशान कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
